वीवो कंपनी 2000 निट्स ब्राइटनेस और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ एक नया स्मार्टफोन Vivo T5 5G लॉन्च कर सकती है, जिसमें 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी सपोर्ट, एड्रेनो 725 जीपीयू तथा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है।

इस लेख में वीवो टी5 5जी स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है।
Vivo T5 5G Smartphone All Features And Specification Details
Camera – वीवो T5 5G स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है तथा पीछे वाले भाग में 50MP+8MP+13MP कैमरा के साथ Double Exposure फीचर मिल सकता है।
Battery – वीवो T5 5G स्मार्टफोन में 100W सुपरवूक Charging सपोर्ट के साथ 7500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Colour Option – वीवो T5 5G स्मार्टफोन Pantone Aquarius कलर ऑप्शन में आ सकता है।
Display – वीवो T5 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 399 PPI और रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2360 Pixels हो सकती है।
Processor – वीवो T5 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
RAM And ROM – वीवो T5 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम कैपेसिटी और 128GB Storage दिया जा सकता है।
Weight & Dimensions – वीवो T5 5G स्मार्टफोन का वजन 198 ग्राम तथा डायमेंशन 73.4×158.7×7.3mm तक हो सकता है।
Release Date – वीवो T5 5G स्मार्टफोन को 11 अगस्त 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T5 5G Smartphone Expected Price Details
वीवो T5 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 23,990 रूपए तक हो सकती है।