Vivo ने लॉन्च कर दी एक और किफायती स्मार्टफोन, धाकड़ लुक के साथ मिल रहा प्रीमियम फीचर्स

वीवो कंपनी ने डुअल स्टीरियो स्पीकर और 8GB वर्चुअल रैम के साथ एक नया स्मार्टफोन वीवो Y400 5G लॉन्च किया है, जिसमें 1800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और AI Transcript फीचर मिलता है। 

Vivo Y400 5G

इस लेख में Vivo Y400 5G स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस विवरण के बारे में जानकारी दी गई है। 

Vivo Y400 5G Smartphone Features And Specification Details 

Camera – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा पीछे वाले भाग में 50MP+2MP कैमरा के साथ Underwater Photography फीचर मिलता है। 

Battery – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 6000mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट Charging पावर मिलता है। 

Colour Option – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन Glam White तथा Olive Green कलर ऑप्शन में आता है‌। 

Display – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395 PPI और रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2400 पिक्सल है। 

Processor – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट मॉडल मिलता है। 

RAM And ROM – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM कैपेसिटी और 256GB Storage दिया गया है। 

Connectivity – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.4 तथा wifi-hotspot मिलता है। 

Weight & Dimensions- वीवो Y400 5G स्मार्टफोन का वजन 197 ग्राम तथा डायमेंशन 75.31×162.29×7.9mm है। 

Release Date – वीवो Y400 5G स्मार्टफोन को 4 August 2025 को लॉन्च किया गया था। 

Vivo Y400 5G Smartphone Price Detail in Indian Market  

वीवो Y400 5G स्मार्टफोन के (8GB RAM + 256GB Storage) का प्राइस 23,999 रूपए है। 

1 thought on “Vivo ने लॉन्च कर दी एक और किफायती स्मार्टफोन, धाकड़ लुक के साथ मिल रहा प्रीमियम फीचर्स”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top